रायपुर : सैय्यद रज़ा ने कहा- अंतोदय कार्ड धारकों का मैं विरोध नही करता पर उनका अलग से विशेष काउंटर बना दिया जाए ताकि उनको विशेष सुविधा मिले और साथ में आम जनता भी बीमारी से बच सके काउंटर खाली है
सैय्यद रज़ा ने कहा-एक बहुत ही घटिया कदम #छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा उठाया गया_है अभी पूरे भारत वर्ष में 45 साल के नीचे सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का आदेश जारी किया गया है केंद्र सरकार द्वारा पर राज्य सरकार ने इस आदेश के ऊपर अपना आदेश निकाल दिया हैं की केवल वो 45 साल से काम उम्र के व्यक्ति अंत्योदय कार्ड धारकों को अभी वैक्सीन लगेगी और आज केंद्र सरकार की वेबसाइट से अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद भी लोगो को वैक्सीन केंद्र से यह कहकर लौटाया जा रहा है की केवल अंत्योदय कार्ड धारकों जो की 45 साल के नीचे है उनको ही वैक्सीन लगाने का आदेश राज्य सरकार से है और लोग वैक्सीन सेंटर से निराश होकर लौट रहे है जबकि वैक्सीन भी उपलब्ध है और डॉक्टर्स भी खाली बैठे है पर लोगो को राजनीति के चक्कर में वैक्सीन नहीं लग रही है एक video आप सबको भेज रहा हु एक सशक्त विपक्ष होने के नाते हमारा कर्तव्य भी हैंकी ऐसी बेवकूफी वाले राज्य सरकार के आदेश की सोच इतनी घटिया है आप सभी समझ सकते है..