रायपुर छत्तीसगढ़: आज़ मोमीन पारा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ दूध विक्रेता महासंघ के अध्यक्ष की हिन्द डेयरी दूध की बन्द दुकान पर नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन द्वारा समय सीमा के भीतर होने के बाद भी शाम 6बजे नादिर शाही ढंग से सिलीन्ग की कार्यवाही की गई । ज्ञात हो कि मेडिकल की तरह दूध अतिआवश्यक सेवा के अन्तर्गत आता है कच्चा पदार्थ होने के कारण बचें हुए दूध को सुरक्षित रखने के लिए फीर्ज में रखना पड़ता है।
उसके लिए तो दुकान के अन्दर रखें फिर्जर में दूध पैकेट रखने के लिए कल शर्टर खोला गया था कि नगर निगम की 8:15को टीम आ गई और दूध के कैरेट ज़ब्त कर लिया और नगर निगम की सब इन्जीनियर नन्दनी साहू और मयंक ने रू की मांग की नहीं तो चालानी कार्रवाई एवं दुकान सीलिंग की धमकी दी जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ दूध विक्रेता महासंघ के अध्यक्ष उत्तेजित हो गए और आवश्यक सेवाएं का हवाला देते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आवश्यक सेवा भी बन्द करवना चाहते हैं तो आप उसका आदेश करवा दिजीए हम सभी दूध विक्रेता भी अपनी जान जोखिम में डालकर करोना महायोद्धा बनने के बजाय घर में बैठेंगे। तुरन्त जनप्रतिनिधि पार्षद रितेश त्रिपाठी जी को सूचना दी
पैसे की अवैध वसूली नहीं हो पाने से क्रोधित हो कर नगर निगम सब इन्जीनियर नन्दनी साहू टीम ने बन्द दुकान का शटर खुलवाकर आज शाम 6:07मिनट में जबरदस्त नादिरशाही ढंग से सिलीन्ग की कार्यवाही की गई ।
समस्त सम्माननीय मोहल्ले वासीयों ने रमजान के समय कैंसर पेशेंट और छत्तीसगढ़ दूध विक्रेता महासंघ के अध्यक्ष के साथ की गई दादागिरी और जबरदस्ती सिलीन्ग की कार्यवाही की निंदा की है । कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता फिरोज गांधी के खिलाफ नगर निगम प्रशासन की कार्यवाही से आम जनमानस में बेहद आक्रोश है
समय समाप्ति से पूर्व बचे हुए दूध को फिरज़र में रखने हेतु दुकान के अंदर जा रहा था तभी अचानक टाइम ने कारवाही शुरू कर दी बचे हुए दूध को कहा रखे व्यपारी ज़ोन कमिश्नर साहब ये बताए मुझे.ज़ोन 7 टीम आ धमकी झूठी कारवाही से आहत हैं जनमानस