सकल जैन समाज ने बीस दिनों में 700 मरीजों को लाभान्वित किया
रायपुर : भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर जैन दादाबाड़ी में भगवान महावीर ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर सुविधा जनसामान्य के लिए आरम्भ की गई जिसमें विगत 20 दिनों में 700 से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई गई । भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने तक घर अथवा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सुविधा दी गई कई मरीजों को दस बारह दिनों तक लगातार कनसन्ट्रेटर मशीन या सिलेंडर दिए गए ये महत्वपूर्ण योगदान है जिससे मरीजों को भटकना नही पड़ा। यह सुविधा जैन दादाबाड़ी में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति, श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट व एस पी जी ग्रुप द्वारा संचालित हो रही है । संयोजक मनोज कोठारी व पंकज कांकरिया ने बताया कि ऑक्सीजन सुविधा रायपुर , जैन कोविड सेन्टर बालोद , डोंडीलोहारा , राजिम , अभनपुर, खैरागढ़, कांकेर, बालाघाट, चरौदा, भाटापारा नगरों में मरीजों को घर ले जाने हेतु प्रदान की गई । श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया व अभय भंसाली ने बताया कि 45 कनसन्ट्रेटर व 40 सिलेंडर से सुविधा अभी मई माह में जारी रहेगी आवश्यकता पड़ने पर सुविधा का विस्तार किया जावेगा ।
ऑक्सीजन लेबल 65 से 93 तक पहुंचा
अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि महावीर ऑक्सीजन सुविधा आरम्भ होते ही एक मरीज के रिश्तेदार का कॉल आया कि वे घर पर ही डॉ की देखरेख में अपने बुजुर्ग पिता को रखना चाहते हैं लेकिन इसके लिये उन्हें लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होगी हमारी समिति ने पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया और उन्हें सुबह शाम दोनों समय जेम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर भी दिया गया। सिलेंडर के बदलते समय मरीज को कनसन्ट्रेटर पर रखते रहे धीरे धीरे दुवाओं व दवाओं से मरीज की स्थिति में सुधार होने लगा ऑक्सीजन लेबल 80 – 85 के लेबल में आया। आज लगातार 20 दिनों की मेहनत से मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर से बाहर निकल कर कनसन्ट्रेटर के सहारे 93 ऑक्सीजन लेबल पर स्थिर है और शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ होगा विश्वास है । महेन्द्र कोचर ने बताया कि यह एक मिसाल है ऐसे कई लोग लाभान्वित हुए हैं ।
कॉल आधे हुए
महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि बीस दिनों बाद अब कोविड मरीजों की संख्या कम हुई है कनसन्ट्रेटर व सिलेंडरों के लिए कॉल आधे के लगभग हुए हैं लेकिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को अभी घर पर ऑक्सीजन की जरूरत बनी रहेगी और जैन दादाबाड़ी में यह सुविधा जारी रहेगी ।