रायपुर : पिछले दो साल से लगातार मोहला में पुलिस थाना के सामने स्थित हनुमान मंदिर में चोरी हो रही है मोहला के उपसरपंच अब्दुल खालिक ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाने में ग्रामीण जन और मंदिर समिति के साथ कर शिकायत करने पहुँचे और बताया की चोरी करने वाले गिरोह में नाबालिक हो सकते हैं इसके साथ ही यह भी जानकारी दी की चोरी केवल दिन में ही होती है और रात में मंदिर सुरक्षित रहता है उपसरपंच अब्दुल खालिक की इस बात पर थाना प्रभारी श्री चौबे ने यह विश्वास दिलाया कि हम मुजरिम जल्द से जल्द पकड़ लेंगे। ग़ौरतलब है कि पहले भी मोहला में कई मंदिरों में चोरी हो चुकी है जिसमें पुलिस की सतर्कता के कारण चोर पकड़ा जा चुका है।
थाने में शिकायत के लिए मुख्य रूप से दुष्यंत अवस्थी, भूपेन्द्र गुप्ता, कुशल यादव, नितिन लोनहरे, सूरजीत ठाकुर, मंदिर समिति के सदस्य एवं अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।