रायपुर,3 मई 2021।भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने कहा है कि 28 दिन के लॉक-डाउन के बाद राजधानी रायपुर सेहत दुर्ग एवं राजनांदगांव व अन्य जिलों में कोरोना का संक्रमण काफी कम हुआ है लेकिन लॉक-डाउन से सबसे ज़्यादा व्यापार प्रभावित हुआ है ।
बाफना ने कहा है कि अब मास्क,सैनीटाइज़र एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए बैंक एवं बाजार को खोला जाना अति आवश्यक है क्योंकि बैंक में लेन-देन एवं चेक क्लीयरेंस नही होने के कारण आम आदमी एवं व्यापारी नगद नहीं निकाल पा रहे है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रचार-प्रसार मंत्री राजकुमार राठी के अनुसार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने मांग की है कि प्रशासन समय सीमा में कटौती कर एवं कुछ व्यापार को सुबह 7 से 12 एवं अन्य व्यापार को दोपहर 2 से 7 खोलने की अनुमति प्रदान करे ताकि बाजार में भीड़ नियंत्रित रहे एवं व्यापारी के साथ-साथ सरकार का भी राजस्व का नुकसान ना हो।