रायपुर : रमजान का पवित्र महीना चल रहा है रमजान के पवित्र महीने में महज 4 साल के मोहम्मद हसनैन शाह ने खुदा के लिए 14 से 15 घंटा भूखा प्यासा रह कर अपना पहला रोजा मुकम्मल कर लिया, मोहम्मद हसनैन शाह ने रोजा रखकर देश और विदेश में फैले कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से निजात पाने की भी दुआ की,
मोहम्मद हसनैन शाह संजय नगर निवासी शामी शाह के पुत्र है महज 4 वर्ष की उम्र में खुदा की इबादत और लोगों की मदद और दुआ करने का जज्बा मोहम्मद हसनैन शाह ने अपने दादा मोहम्मद अतहर शाह के जरिए सीखा है इस छोटे बच्चे का रोजा रखकर खुदा की इबादत करना और समाज में फैली बुराई और बीमारियों के लिए दुआ करना वाकई तारीफ ए काबिल है खुदा से उम्मीद है कि मोहम्मद हसनैन शाह के रोजे और दुआ को कुबूल करें और देश में फैले कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से सब को निजात दे