रायपुर : डी्म कोरनर इवेंट एंड प्रमोशन द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के लिए ऑनलाइन ड्राइगं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजक ईशानी तोतलानी ने बताया कि इस आयोजन में न सिर्फ रायपुर बल्कि महाराष्ट्र, सतना, भिलाई,बिलासपुर कटनी बेगलुरु से भी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
प्रतियोगिताओं में जजमेंट ज्योति राठौर,अर्चना दिवेदी एवं आरती टलयानी ने किया।इसमे तीन ग्रुप में प्रतिभागीयो को प्राइज दिये जायेगे। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र दिये जायेगे।