नई दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. इस दूसरी लहर में देश की युवा पीढ़ी सबसे अधिक संक्रमित हो रही है. इसके पूर्व, पहली लहर के दौरान कोरोना ने बुजुर्गों को अपने संक्रमण की चपेट में लिया था. अब जो खबरें सामने आ रही है, वह ज्यादा ही भयावह है. वह यह कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है और इस दौरान 18 साल से कम उम्र के बच्चे वायरस के प्रकोप से सबसे अधिक संक्रमित हो सकते हैं.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कोरोना वायरस की तीसरी लहर की शुरुआत भी महाराष्ट्र से ही शुरू होने वाली है. हालांकि, अभी इस बात को लेकर विशेषज्ञ एकमत नहीं हैं कि यह कब से शुरू होगी. बताया यह जा रहा है कि जुलाई से सितंबर महीने के बीच कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत होगी.
हालांकि, तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर महाराष्ट्र में सरकारी स्तर पर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, बृहन् मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) शिशु कोविड केयर फैसिलिटी स्थापित करने की योजना बना रहा है, ताकि तीसरी लहर के दौरान संक्रमित बच्चों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके. इसके अलावा, बीएमसी की ओर से उन बच्चों के लिए एक क्रेच का नेटवर्क भी तैयार किया गया है, जिनके माता-पिता कोरोना का इलाज कराने के लिए शहर के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं.
पहली और दूसरी लहर वाले वेरिएंट से करीब 1000 गुना ज्यादा खतरनाक
खबर यह भी है कि देश में शोधकर्ताओं को कोरोना वायरस का जो नया वेरिएंट मिला है, वह पहली और दूसरी लहर वाले वेरिएंट से करीब 1000 गुना ज्यादा खतरनाक है और यह बच्चों में तेजी से संक्रमण फैलाता है. हालांकि, शोधकर्ता और देश के वैज्ञानिकों ने केंद्र सरकार को तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार को पहले ही आगाह भी कर दिया है.
उसने आगे लिखा है कि दूसरी लहर के दौरान कोरोना बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित कर रहा है. इस दौरान बच्चों के संक्रमित होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. जीएमसीएच के शिशु विभाग की प्रमुख डॉ दीप्ति जैन ने कहा है कि मुंबई और पुणे जैसे शहरों में पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में बहुत अधिक प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, वे गंभीर रूप से पीड़ित नहीं होते, लेकिन संक्रमण फैलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. वे अपने-अपने घरों में बड़े लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. उन्होंने भी कहा कि अगर संक्रमण की चेन को तोड़ना है, तो बच्चों के लिए भी टीका विकसित करना होगा.
वहीं, तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने के बाद उनके इलाज की व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र सरकार की ओर से की जा रही तैयारियों को लेकर इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि महाराष्ट्र में बाल चिकित्सा वार्ड स्थापित करने का फैसला विशेषज्ञ चेतावनियों के मद्देनजर लिया गया है. विशेषज्ञों ने सरकार को सलाह दी है कि जुलाई में तीसरी लहर का दौर शुरू हो सकता है और यह पहले दो लहरों की तुलना में बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित कर सकता है.
बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में गोरेगांव ईस्ट में नेस्को जंबो कोविड सेंटर में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक बाल चिकित्सा कोविड वार्ड अगले दो महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें करीब 700 बेड होंगे, जिनमें से 300 बच्चों का इलाज किया जा सकेगा. इसके साथ ही, इस सेंटर में नवजात बच्चों के लिए 25 बेड की क्षमता वाली एनआईसीयू यूनिट और पीआईसीयू भी स्थापित किया जाएगा.