रायपुर : आज सुबह लगभग १२ बजे के क़रीब बजरंगदल के सदस्य गोटाटोला निवासी करण सिन्हा ने कोविड से मृत नाज़िम खान के लिए व्हाट्सएप पर जातिगत गाली का प्रयोग किया जिस पर मोहला के सभी धर्म के युवक भड़क उठे और जातिगत दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए थाना पहुँचे..
बताया जा रहा है कि यह टिप्पणी बजरंगदल के खिलेश सोनी द्वारा बनाए गए ग्रूप में किया गया मामला इतना संगीन हो चुका था की थाना प्रभारी द्वारा तत्काल आरोपी खिलेश सोनी और आरोपी करण सिन्हा को गिरफ़्तार कर थाना लाया गया इसी बीच उपसरपंच अब्दुल खालिक की अगवाई में दोनो पक्षों में समझौता का प्रस्ताव रखा गया और आरोपी के माफ़ी माँगने पर मामले को समझौता कर पंजिबद्ध नहीं किया गया..
इस पूरे मामले में आरोपी की अगवाई करने वाले सभी बजरंगदल के सदस्यों ने गलती को स्वीकार किया और दूसरे पक्ष के तनवीर खान, राजू द्विवेदी, अल्फ़ाज़, रज्जु, दीपक कोवाची, देवेंद्र देवांगन एवं अन्य लोगों के सामने माफ़ी माँग कर मामले को ख़त्म किया..