नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो चुकी है. वहीं 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गईं जबकि इस दौरान 18,043 नए मामले सामने आए जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 29.56 प्रतिशत दर्ज की गई है. यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या 400 के पार है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान और 15,274 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7,71,701 हो गई है. राज्य में सोमवार को 1088 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 13,288 लोगों ने होम आइसोलेशन पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 266 मरीजों की मौत हुई है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 82 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 2821 हो गयी और पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने के बाद से इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 509047 हो गयी.
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12062 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,00,430 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 93 और व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,905 हो गयी है.
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44,438 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16.46 लाख हो गयी जबकि इस दौरान कोरोना के 239 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,250 हो गयी है.
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि फिर एक सप्ताह के लिए बढ़ायी जा सकती है. झारखंड में कोरोना की स्थिति जस की तस बनी हुई है. बताते चलें कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह छह मई की सुबह छह बजे तक ही है. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री चार मई को लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,80,894 हो गई. वहीं, कोलकाता में एक ही दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 3,990 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 15,937 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में अब तक कुल 7,49,296 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके मुताबिक, बंगाल में इसी अवधि में कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,637 तक पहुंच गई.