रायपुर : छत्तीसगढ़ शिवसेना के शिवसैनिक रविकांत तारक(सोनु दिवाना)ने प्रेस के माध्यम से कहा कि कोरोना काल मे मध्यम वर्ग को खाने पीने के पड़ गए लाले , सरकार की निति और नियत पर सवाल कोविड 19 कोरोना वायरस का दूसरा तीसरा दौर का लाकडाउन से परेशान मध्यम वर्गो का केंद्र सरकार न राज्य की सरकार सुध लेने वाला नही, शिवसेना के रविकांत तारक(सोनु दिवाना)ने प्रेस के माध्यम से सवाल उठाया कि आखिर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की निति सिर्फ वोट की ही राजनीति पर क्यू टीकी रहती है, जबकि इस विकट महामारी से हर व्यक्ति परेशान है सभी इस वायरस से जूझ रहे है लाकडाउन से सभी काम बन्द पड़ा दूकान , मजदूरी , बैंक , समस्त शासकीय , अर्धशासकीय , बन्द होने से रोजी मजदूरी कार्य में प्रभाव पड़ा हुआ है,
जिससे मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित है जिसके पास गरीबी रेखा का कार्ड है उसे शासन के द्वारा राशन पानी दो माह का उपलब्ध करा दी जा रही है , जिससे उनकी व्यवस्था तो कुछ हद तक बन ही जायेगी ।अब सवाल उनका है जो राज मिस्त्री काम , बढ़ई काम , दोना पत्तल बनाने का काम एवं अन्य- कामो से अपना जीवन चलाता है जिसके साथ मजदूरी चलती है , उनके पास न गरीबी रेखा कार्ड है और न एपीएल का कार्ड है इनकी व्यवस्था कैसे बनेगी ? शिवसेना के रविकांत तारक (सोनु दिवाना) ने कहा ऐसे लोगो का भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो मिलकर व्यवस्था बनाये जिससे लोगो को मददत मिल सके लाकडाउन की वजह से सबसे अधिक इन मध्यम वर्गो को परेशानी होती है , इस वर्ग के लोगो का जीना हराम हो जाता है,
मध्यम वर्ग के लोग पहले से कर्ज में लदे होते है इन्हें कोई कर्ज में भी राशन देने को कोई तैयार नहीं होते, सरकार इन जैसे वर्गों के लिए कोई योजना तैयार करे जिससे इनका भी व्यवस्थापन बन सके शिवसेना के रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने प्रेस के माध्यम से मांग की है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से निवेदrन है की जिस तरह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र के आम जनता कामगारों को कोरोनाकाल मे राहत देने के लिए 1500 सौ 1500 सौ रूपये सहयोग राशि देने का एलान किया है ओ काफ़ी सरहानीय है हमें गर्व है अपने मुख्यमंत्री पर उसी प्रकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से निवेदन है की छत्तीसगढ़ की जनता को भी कोरोना काल मे राहत देने के लिए हर गरीब आम जनता के खाते मे 1500 सौ 1500 रु आर्थिक सहयोग देने का छत्तीसगढ़ शिवसेना राज्य सरकार से मांग करता है रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने कहा है कि इस जनहित फैसला को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जरूर पूरा करेंगे..