रायपुर : राजधानी रायपुर के बिरगांव निवासी नौशाद आलम गाजी की आठ वर्षीय बेटी ने खुशनुर आजम के 20 रोजे हुए पुरे..आपको बता दें रमजान के रोजे 14-15 घंटे का है और ये मासूम कोरोना वायरस जैसी वायरस से अपने परिवार और अपने मुल्क की हिफाजत के लिए रोजा रख कर दुआ भी कर रहे है..अल्लाह इनकी दुआ कुबूल करें..आमीन
वहीँ उनके पिता नौशाद आलम गाजी ने बताया कि मेरी मासुम सी बेटी जिसका नाम खुशनुर आजम है उसकी उम्र 08 साल की है उसने अभी तक रमजान मुबारक का 20 रोजा मुकम्मल किया है आप तमाम लोगो से गुजारिश है कि बच्ची के हक मे दुआ करे शुक्रिया..