रायपुर : रायपुर सहित पूरे प्रदेश में विगत माह से चल रहे लाक डाउन के कारण किसान मजदूर और रोज कमाने खाने वाले लोग बहुत ही परेशान है। मजदूर और रोज कमाने खाने वाले लोगों के पास राशन एवं जरूरी काम के लिए पैसों का अभाव हो गया है। हम छत्तीसगढ़ के वासी छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष हुलास साहू, सचिव धर्मेन्द्र बैरागी, उपाध्यक्ष गोवर्धन पाल, संस्थापक सलाहकार नरोत्तम शर्मा, संगठन मंत्री प्रियंकर सेन, दिलीप अग्रवाल, केशव साहू ,बिसहत कुर्रे, खंजन रात्रे, गुलाब कंडरा, विनय वर्मा, भोला वर्मा, कैलास नारंग, अशोक, सुनील वर्मा, लखन साहू आदि ने राज्य सरकार और जिला कलेक्टर से मांग करते है कि लाकडाउन तत्काल समाप्त किया जाय, अन्यथा साथ ही मजदूर एवं रोज कमाने खाने वाले लोगों को दो माह की फ्री राशन के साथ सभी राशन कार्ड धारियों को 5000 नगद राशि दिल्ली सरकार की तर्ज पर दिया जाय, तत्काल उनके खाते में इसी माह 5000 रुपये डाले नही तो छत्तीसगढ़ वासी कोरोना से पहले पैसे के अभाव और भूख से मर जाएंगे।
छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति सभी लोगो से अपील करते हैं कि लोग अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने आसपास, घर परिवार, सगे संबंधियों का भी बिना डरे, सिर्फ कोरोना नियमों का पालन करते हुए मदद करें ।
सरकार से भी अपील करते हैं कि लाकडाऊन तत्काल समाप्त कर सभी दुकानों को 12-14 घण्टे खोलने की अनुमति दिया जाये, ज्यादा देर तक दुकान खुलने पर दुकानों में भीड़ जमा नही होंगे। कुछ इस तरह नियम की पालन कराया जाए कि 144 धारा कर्फ्यू की तर्ज पर चाहे दुकान हो, चौंक चौराहा हो, या कहीं भी हो चार से ज्यादा लोग एक साथ न रहें, अगर कही पर भी चार से ज्यादा दिखे तो उनके ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही किया जाए, साथ ही दो गज की दुरी, मास्क भी जरूरी का सख्ती से पालन कराया जाए, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के सहयोग के साथ ही सरपंच, पंच व मितानीन बहिनी, और अन्य संगठनों को जवाबदारी दी जाये, शहरी क्षेत्रों में पार्षदों व अन्य संगठन को साथ लेकर अच्छी व्यवस्था के लिए तैयार किया जाए और जरूरत पड़ने पर पुलिस व्यवस्था भी किया जाए। दुकानदारों को सख्त चेतावनी जारी किया जाए कि तीन से चार लोग आपके दुकान में दो गज की दुरी मास्क जरूरी का पालन करते हुए दुकान खोलने की इजाजत दी जाए ।