नई दिल्ली : देश में तेल का वितरण करने वाली सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया है. पेट्रोलियम कंपनियों ने देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के दूसरे दिन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया है. कंपनियों द्वारा आवश्यक ईंधन के दामों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद विपक्ष दल एक बार फिर हमलावर हो गए हैं.
दिल्ली में गुरुवार पेट्रोल 90.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.42 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.49 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.35 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 91.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि इन तीन दिनों के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए इजाफे के बाद पेट्रोल करीब 69 पैसे तक महंगा हो गया है. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, बुधवार को इसके दाम 19 पैसे बढ़े और गुरुवार यानी आज इसके दाम में 25 पैसे का इजाफा किया गया. ऐसे ही अगर डीजल की बात की जाए तो तीन में ये 69 पैसे महंगा हो गया है.
जानिए किस शहर में कितना बढ़ा दाम
दिल्ली में पेट्रोल 90.99 रुपये और डीजल 81.42 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.49 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.35 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 90.14 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 89.23 रुपये और डीजल 81.87 रुपये प्रति लीटर है.
भोपाल में पेट्रोल 98.99 रुपये और डीजल 89.68 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 89.15 रुपये और डीजल 81.79 रुपये प्रति लीटर है.
बेंगलूरु में पेट्रोल 94.01 रुपये और डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.53 रुपये और डीजल 81.09 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.62 रुपये प्रति लीटर है.