रायपुर : छत्तीसगढ़ इस वक़्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से परेशान है वहीँ लगभग सभी के काम धंधे भी बंद है शासन प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए कई कड़े कदम उठा रहा है तो वही कुछ हॉस्पिटल से ऐसी ऐसी खबरें आ रही है जिससे लोगों की जान भी खतरे में पढ़ सकती है दरअसल राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित बालाजी हॉस्पिटल का एक विडियो सामने आया है जिसमे कोरोना संकरण से मृत व्यक्ति का शव बिना बॉडी किट के परिजनों को सौपा गया है..जबकि कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार बॉडी को प्लास्टी की कीट में पैक करके दिया जाता है और उनका अन्तिम संस्कार भी कोरोना गाइड लाइन के अनुसार किया जाता है तो क्या बालाजी हॉस्पिटल को इसके बारे में जानकारी नहीं है..? क्या हॉस्पिटल को पता नहीं उनकी इस लापरवाही का खामयाजा कितना खतरनाक हो सकता है..?
वही वीडियो में आप देख सकते है कि मृतक के परिजनों द्वारा जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रिश्तेदार अगर किट लाकर देंते है तो किट में बॉडी डाल कर दिया जाता है अन्यथा नहीं वही मृतक के रिश्तेदार द्वारा पूछा जाता है कि आपने पहले क्यों नहीं बताया की बॉडी किट लाना है तो हम साथ ले आते…लेकिन उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिलता…
अब देखना है प्रशासन इस तरह की लापरवाही के लिए क्या कदम उठता है वैसे ही दुसरे लहर ने पुरे देश में अपना कहर मचाया हुआ है और अब खबरे आ रही है कि देश में 6-7 महीने में कोरोना की तीसरी लहर आने का अनुमान लगाया जा रहा है अगर ऐसी ही लापरवाही रही तो देश और प्रदेश की क्या स्तिथि रहेगी ये तो आप समझ ही सकते है…