कोरबा : कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे द्वारा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाते हुए अपना निजी प्रोटोकॉल तैयार कर शिक्षकों की जान जोखिम में डालने और प्रताड़ित करने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है, इस संबंध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल एवं मानव आथिकार के सचिव सौरभ सिन्हा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी के कारनामो की जानकारी देते हुए तत्काल निलंबन की मांग की है.
उक्त पत्र में सिन्हा ने लिखा है कि कोरबा कलेक्टर द्वारा कोविड 19 की चैन तोड़ने के लिए एवं राशन और दवाइयों की कालाबाजारी रोकने योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षित रखते हुए कोरोना महामारी का मुकाबला कर रही है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे यह जानते हुए की इस कोरोना महामारी में सैकड़ो शिक्षकों ने अपनी जान गंवा दी है इसके बावजूद उनकी सुरक्षा की परवाह किये बगैर तुगलकी फरमान जारी कर दिया जा रहा है जबकि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि जिनके घर परिवार में कोई कोविड मरीज है तो उसके परिवार को भी कोरेन्टीन रहना होगा लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी इस नियम को दरकिनार कर कोविड मरीज के परिजनों को ड्यूटी करने का मौखिक आदेश से शिक्षकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है पत्र में सिन्हा ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है