रायपुर : आज राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी के टैगोर नगर चौक पर स्थित कविवर रविन्द्रनाथ टैगोर को उनकी जयन्ती पर सादर नमन करते हुए नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग सहित समस्त राजधानीवासियों की ओर से उन्हें उनकी मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर आदरंजलि दी..
महापौर ढेबर ने कहा कि कविवर रविन्द्रनाथ टैगोर के नाम का स्मरण करते ही व्यक्ति में देशप्रेम की भावना सहज जागृत हो जाती है | उनके सरीखे महापुरुष के स्मरण मात्र से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्राप्त होती है| महान कवि देशभक्त रविंद्रनाथ टैगोर का ससम्मान पुण्य स्मरण युगों -युगों तक करके देशवासी जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करता रहेगा |