रायपुर : राजधानी रायपुर के नन्हे रोजदारो में अब मोहम्मद अफराज़,मोहम्मद राफे मिर्ज़ा और मुबसरा फातेमा का नाम भी शामिल हो गया, इस समय रमजान का रोजा लगभग 15 घंटों का है उपर से तेज धूप और कोरोना वायरस जैसी वबा में लोग परेशान है ऐसे में जब बड़े बड़े लोग रोजा नहीं रख पा रहे है वहीँ दूसरी तरफ ये मासूम रमजान के रोजे रख अपने परिवार और अपने देश के लिए रोजा रखकर अल्लाह से दुआ कर रहे है…हमारी यही दुआ है कि अल्लाह इनकी इबादत से राज़ी हो जाए और हमारे मुल्क से ये वबा (कोरोना वायरस ) को जल्द से जल्द ख़त्म कर दें..आमीन
ये है रायपुर के नन्हे रोजदार
नाम मोहम्मद अफराज़
उम्र 9
वालीद का नाम अशफाक अहमद
रोज़े 17
पता ताजनगर
नाम मोहम्मद राफे मिर्ज़ा
उम्र 6
वालीद का नाम इमरान मिर्ज़ा
रोज़े 7
पता ताजनगर
नाम- मुबसरा फातेमा
उम्र-8
वालीद का नाम- इमरान मिर्जा
रोज़े-14
पता- ताज नगर पंडरी रायपुर