रायपुर : शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया कि मवेशियों के लिए काँग्रेस ने २ ट्रक सब्ज़ियाँ, दाना, चना, चुन्नी, चोकर की व्यवस्था की गई।राजधानी रायपुर में जब से लाँकडाउन लगा है तब से शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ज़रूरत मंद लोगों को कच्चा भोजन, पक्का भोजन, दवाई, सब्ज़ी, फल वितरण करते आ रही है।इसी कड़ी में आज शहर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा शहर में घुम रहे आवारा पशुओं के आहार की व्यवस्था की है।
उन्होंने आगे बताया की लाँकडाउन लगने की वजह से शहर के सभी होटल,बाज़ार बंद है जिससे कारण आवारा पशुओं को आहर नहीं मिल पा रहा था जिसको ध्यान में रखते हुए आज शहर कांग्रेस द्वारा २ ट्रक सब्ज़ियों,चुन्नी चोकर की व्यवस्था की गयी है क्योंकि बाकी सारे लोगों को किसी तरह अपनी खाने पीने की व्यवस्था कर लेते हैं परंतु आवारा बेजुबान जानवर कैसे अपनी व्यवस्था करें इसलिए उनके लिए सब्जियों को व्यवस्थित रूप में काटकर छोटा-छोटा करके मवेशियों को दिया गया।
मवेशियों का आहार में चुन्नी, चोकर, दाना ,खल्ली के साथ साथ पत्ता गोभी, लौकी, कुमड़ा, केला, गाजर,फुल गोभी की व्यवस्था की गई है।उन्होंने आगे बताया कि शहर के जिन स्थानो में आवारा मवेशी ज़्यादा संख्या में रहते है वहाँ जाकर उन आवारा पशुओं को खिलाया जाएगा। आज इस घड़ी में फ़ाफडीह ,भनपुरी, स्टेशन रोड, गुढयारी के इलाक़ों में सड़क में घुम रहे मवेशियों को आहार दिया गया।इस अवसर पर ब्लांक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी, पार्षद कमरान अंसारी, शहर महामंत्री श्रीनिवास उपस्थित थे। इस कार्य में रायपुर थोक सब्ज़ी मंडी के टी श्रीनिवास रेड्डी एवं सुर्जित साहू का भी विशेष सहयोग रहा।