उत्तर बस्तर कांकेर 08 मई 2021 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर संभाग सहित राजनंदगांव तथा कवर्धा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोराना वायरस के नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उक्त वर्चुअल बैठक में कांकेर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अपर कलेक्टर भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री बघेल ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शादी-विवाह के लिए दिए गए अनुमति से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति न दिया जाये। इसके लिए एसडीएम ,तहसीलदार के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं ग्राम स्तर पर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पटेल एवं शिक्षको की भी निगरानी के लिए ड्यूटी लगाने को कहा।
उक्त बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। जिला पंचायत के सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, कांकेर एसडीएम उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार और तहसीलदार मनोज मरकाम भी शामिल हुए।