रायपुर : भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा जीव दया के महाप्रकल्प कोरोना काल में मूक पशुओं की सेवा के उद्देश्य से सेल्फी विथ गौमाता का आव्हान किया था । शुभसंयोग मदर्स डे पर सकल जैन समाज के सैकड़ों घरों से गाय माता को रोटी गुड़ ताजी हरी सब्जियां इत्यादि का आहार दिया गया ।
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि लॉक डाऊन की वजह से पशुधन भी आहार के लिए भटक रहे हैं ।इस दौर में गौ माता की सेवा भी मदर्स डे के सही मायने हैं । इस अभियान के संयोजक अमर बरलोटा ने आगे बताया कि वंदन गौ माता को जिसने हमारे जन्म से आज तक हमे अपना दूध पिलाया और कोरोना से लड़ने की शक्ति प्रदान की है । दही घी पनीर श्रीखंड मावा जैसा पौष्टिक पदार्थ दिया ।
गोबर सा उर्वरक दीया एवम गौ मूत्र से धरती को पावन किया जिसके अनेक ओषधियों में उपयोग होते हैं। शुद्ध अन्न दिया पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त किया अपने शरीर के रोम रोम से प्रकृति को पावन किया । मदर्स डे पर हम गौ माता को वंदन करते हैं ।गौ माता प्रकृति की महान धरोहर है । प्रकृति की शुभ चिंतक है । अध्यक्ष महेन्द्र कोचर संयोजक अमर बरलोटा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से अनेक परिवारों ने मूक पशुओं को चारा , रोटी गुड़ देते हुए फ़ोटो व्हाट्सएप किये हैं ।
समिति का उद्देश्य लॉक डाऊन में गाय व अन्य पशुओं को भोजन मिल सके व भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो चरितार्थ हो शेखर श्वेता कोठारी परिवार के बच्चों क्रिया राधा व नियति कृष्ण के रूप में जगतमाता गोमाता की सेवा कर मदर्स डे सेलिब्रेट किया व अपने माता को भी प्रणाम किया ।