धमतरी-:18+वेक्सीनेशन अभियान में आज झुग्गी बस्ती के बीच स्तिथ जालमपुर वेक्सीनेशन सेंटर में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित ने सपत्नी के साथ जाकर वेक्सीनेशन कराया। महेंद्र पंडित ने वेक्सीनेशन सेंटर में मौजूद समस्त स्टाफ विशेष कर वेक्सीनेशन करने वाली बहन दुलेश्वसरी साहू जी का आभार प्रकट किया जिन्होंने बड़ी सावधानी से सफल वेक्सीन लगाया।
पंडित ने समस्त युवाओ और क्षेत्र के सम्मनीय नागरिकों से आव्हान करते हुए कहा आप सभी वेक्सीनेशन सेंटर में जाकर अपनी बारी आने पर वेक्सीन जरूर लगाए।हमें कॅरोना को हरना है तो वेक्सीन जरूर लगाना होगा।कुछ लोग अपने राजनीति व निजी स्वार्थो के कारण अनेकों प्रकार की अफवाहें फैलाई हुई है, आप सभी आदरणीय जन बुद्धि जीवी हैं,अफवाहों में मत आए अपनी अक्ल लगाए ,वेक्सीन लगाकर कॅरोना को हराए।
मुझे वेक्सीनेशन होने के बाद महसूस हो रहा है कि इस इस कॅरोना के संघर्ष में अब राह कुछ आसान हुई,मानसिक तनाव दूर हुआ।हमे अपने देश के बैज्ञानिको व वेक्सीन निर्माण में लगे उन सभी वीरो पर गर्व होना चाहिए ,जिन्होंने इस अंधियारे में आशा की जोत जलाई है।महेंद्र पंडित ने कहा कि मैं इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ जिन्होंने हम देशवासियो की जान बचाने के लिए ये वेक्सीन को देश के कोने कोने में पहुँचा रहे हैं।