रायपुर : विशेषज्ञों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना की अब तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है. जिसके मद्देनजर जैन संवेदना ट्रस्ट एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति सहित जैन समाज ने मिलकर तीसरी लहर के कोरोना को चारों खाने चित्त करने व्यूह रचना तैयार कर ली है. इसका सामना करने एकजुट होकर पूरी क्षमता व सावधानी-सतर्कता के साथ कार्य किया जाएगा. इसके लिए एक संयुक्त केंद्रीय समिति का गठन भी किया गया है.
इस केंद्रीय समिति के प्रमुख सेवाभावी सदस्य हैं- महेन्द्र कोचर, विजय चोपड़ा, कमल भंसाली, चंद्रेश शाह, प्रवीण जैन,मोती जैन निर्मल गोलछा, व महावीर कोचर बचाव के हर उपायों के प्रति सतत् सजग करेगी युवाओं की टीम इस आठ सदस्यीय केंद्रीय समिति ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते बताया कि इस संदर्भ में हाल ही में एक वेब मीटिंग लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. जिसके तहत जागरुकता अभियान के माध्यम से सभी सजग रहने की अपील की जाएगी.
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए जनजागृति लाने युवाओं की टीम तैयार की जा रही है. व्यापारिक जनों को घर से बाहर न निकलकर अन्य माध्यम से व्यापार संचालित करने अथवा पूरी सावधानी बरतते हुए व्यापार संचालन की अपील की जाएगी. साथ ही वर्षभर सभी सामाजिक -धार्मिक आयोजन शासकीय गाइडलाइन के अनुसार केवल पांच-दस लोगों की उपस्थिति में ही संपन्न कराए जाएंगे. इसके अलावा वैवाहिक -सांस्कृतिक व शोक आदि के कार्यक्रम भी केवल परिवारजनों के बीच ही कराने का निर्णय सर्वसहमति से किया गया है.
इन सभी दायित्वों को निर्वहन करने राजधानी के पूरे क्षेत्रों को विभिन्न जोन में विभाजित कर युवाओं की टीम को कार्य सौंपा जा रहा है. केंद्रीय समिति इन सभी निर्धारित घोषणाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सतत् मॉनिटरिंग करेगी.
एक-दूसरे का मनोबल बनाए रखने दिया जाएगा विशेष ध्यान समाज जन अपने-अपने घरों में रुके रहें, इसके लिए लगातार अधिक से अधिक वर्चुअल मीटिंग के अलावा सभी सामाजिक-धार्मिक आयोजन आॅनलाइन ही करा कर लोगों को उन कार्यक्रमों से टेलीफोनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इन सभी तैयारियों के साथ कोरोना को मात देने युवाओं ने कमर कस ली है. जनजागरुकता और सकारात्मकता बनाए रखने के लिए पम्पलेट, मैसेज, वाइस मैसेज आदि सहित अन्य प्रचार माध्यमों का भी सतत् उपयोग किया जाएगा.
मिलकर जुटाए जाएंगे सभी आवश्यक संसाधन
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति,ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट , स्वाध्याय प्रतिक्रमण ग्रुप, आदि सभी जैन संगठनों के द्वारा ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर आदि आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था लगातार की जाएगी. जब तक कोरोना का प्रभाव पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता तब तक सभी प्रकार के धार्मिक-सामाजिक आयोजनों को कोरोना नियमानुसार करने का समाज द्वारा निर्णय लिया गया है. साथ ही जागरुकता अभियान को गति प्रदान करने समाज के सक्रिय महिला मंडलों एवं समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं का सहयोग भी लिया जाएगा ।