रायपुर : रमजान शरीफ का पवित्र महीना चल रहा है इसमें आदिल,अयान,अरहमा और अरज़ान खान ने 14 से 15 घंटे भूखे प्यासे रहकर खुदा की इबादत की और अपना रोजा मुकम्मल किया, यह छोटे-छोटे बच्चे माहे रमजान का पूरा रोजा रख रहे हैं जो कि काफी कठिन कार्य है इस कठिन कार्य को काफी कम उम्र के छोटे बच्चों ने आसान कर दिखाया है
बच्चों की माने तो इन सब कामों की हिम्मत ताकत और हौसला उन्हें खुदा की तरफ से मिलता है बच्चों की नेक नियत का ये आलम है कि दिन भर भूखे प्यासे रहने के बाद यह दुनिया में फैली बीमारी और परेशानियों के दूर हो जाने के लिए लगातार दुआ भी कर रहे हैं यह छोटे बच्चे रायपुर संजय नगर के निवासी है बच्चों ने नेक काम के जरिए अपने मां-बाप के साथ-साथ अपने समाज का भी नाम भी काफी रोशन कर दिया है जो तारीफ के काबिल है..
Arhama fatima
Father Name Mohammad HABIB
Add. Priyadarshni Nagar Society Near Jagannath Tample Vallabh Nagar Raipur chhattisgarh
9340481013
Roze pure ho rahe mashallah
6 years
Naam..MD AyaN Ashrafi
Abbu.Md.Faiyaz Ashrafi
Age..9
Address..Naya para
Phool chowk
Raipur
Mobile.9098878699
Name : Arzan Khan
Age : 6 Years
Farher : Imran Khan
Address :Surya vihar Complex Pachpedi naka Raipur.