- विगत 30 दिनों में 1100 मरीजों को दी ऑक्सीजन की सुविधा
- अनेक मरीजों ने जताया आभार कहा जैन दादाबाड़ी ने हमारी जान बचाई
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर जैन दादाबाड़ी में भगवान महावीर ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर सुविधा आरम्भ की गई थी । भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति, श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट व एस पी जी ग्रुप द्वारा संचालित इस सुविधा में 45 ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व 40 सिलेंडर के माध्यम से पिछले 30 दिनों में 1100 मरीजों की जीवन रक्षा का सफल प्रयास किया गया।
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है अतः सकल जैन समाज ऑक्सीजन के लिए बड़ी तैयारी में लग गया है अभी हमारे पास 45 ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर उपलब्ध हैं और हमें 15 मशीनों के लिए दानदाताओं ने सहमति प्रदान कर दी है।
श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया व कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली ने बताया कि कोरोना की अगली चुनौती का सामना करने शीघ्र कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर की संख्या सौ सौ की जावेगी तथा आगे की चुनोतियों को देखते हुए बच्चों के लिए पीडिएट्रिक्स ऑक्सीजन की व्यवस्था की जावेगी।
भगवान महावीर ऑक्सीजन सुविधा के संयोजक मनोज कोठारी ने बताया कि जैन दादाबाड़ी में एक माह से जारी ऑक्सीजन सुविधा में सर्व समाज को लाभान्वित किया गया है। दिन रात मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर देकर जीवन रक्षा का सतत प्रयास किया गया । महासचिव चन्द्रेश शाह व संयोजक मनोज कोठारी ने बताया कि जीवन संकट के समय जैन दादाबाड़ी से 1100 मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा दी गई , अनेक मरीजों ने आंसुओं के साथ आभार जताया कि जैन दादाबाड़ी ने हमारे रिश्तेदारों की जान बचा ली । अब आने वाली तीसरी लहर के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं ।
अभी मार्केट में ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर की उपलब्धता नही है लेकिन आने वाले समय के लिए ऑर्डर किया गया है । मनोज कोठारी व पंकज कांकरिया ने बताया कि कमरे की हवा से शुद्ध ऑक्सीजन मरीजों को देने वाली मशीनें क्रय की जा रही है व बच्चों के लिए विशेष ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर की व्यवस्था की जावेगी ।अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर सुविधा में रायपुर सराफा एसोसिएशन, परोपकार फाउंडेशन, जीतो रायपुर चेप्टर ने विशेष सहयोग प्रदान किया है।
भगवान महावीर ऑक्सीजन सुविधा में मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा, कमल भंसाली कोषाध्यक्ष सुशील कोचर, महावीर कोचर , पारस बरड़िया, श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष तिलोकचंद बरड़िया, ट्रस्टी द्वय उज्ज्वल झाबक, हेमू गोलछा एस पी जी ग्रुप से अमित मुणोत, नीलेश गोलछा, पारस पारख, तरुण कोचर रायपुर सराफा से दीपचंद कोटड़िया, सुरेश भंसाली, जीतो रायपुर चेप्टर के कीर्ति जैन तथा, महावीर सेठिया, स्वरूप संखलेचा ने सक्रिय भूमिका निभाई है ।