रायपुर : रमजान शरीफ का पवित्र महीना चल रहा है इसमें आहील,रेयान और रुज़ैन खान ने 14 से 15 घंटे भूखे प्यासे रहकर खुदा की इबादत की और अपना रोजा मुकम्मल किया, यह छोटे-छोटे बच्चे माहे रमजान का पूरा रोजा रख रहे हैं जो कि काफी कठिन कार्य है इस कठिन कार्य को काफी कम उम्र के छोटे बच्चों ने आसान कर दिखाया है
बच्चों की माने तो इन सब कामों की हिम्मत ताकत और हौसला उन्हें खुदा की तरफ से मिलता है बच्चों की नेक नियत का ये आलम है कि दिन भर भूखे प्यासे रहने के बाद यह दुनिया में फैली बीमारी और परेशानियों के दूर हो जाने के लिए लगातार दुआ भी कर रहे हैं यह छोटे बच्चे रायपुर संजय नगर के निवासी है बच्चों ने नेक काम के जरिए अपने मां-बाप के साथ-साथ अपने समाज का भी नाम भी काफी रोशन कर दिया है जो तारीफ के काबिल है..
केशकाल आहील नथानी उम्र (6) साल (अब्बा) पिता- आकीब नथानी रमजान का एक माह पुरा रोजा रखकर किया इबादत
इस्लाम मे रमजान महीने की अहमियत मुसलमान भाईयों के लिए अल्लाह तआला अजवजल की इबादत मे मशरूफ रहते हैं मुसलमान भाई करीब (16)सोलह घंटे का रोजा होता है जिसे छै साल के इस बच्चे ने नीयत कर माह भर का रोजा रख इबादत की इस वैश्विक कोरोना महामारी की निजात के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगी..
Name- Rayyan Ahmed khan
Father name- Asmat javed khan
Age- 10 year old
Total- 15 Roza
Address- Golden Sands, VIP colony, road raipur
Mobile no- 8889193279
Name- md ruzain khan
Father name- md razik khan
Age- 5 year old
First roza complete
Address- B14 Shivaji park saddu vidhan sabha road raipur
Mobile no- 9303355725