रायपुर। अंतरराष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी एवं जिला सचिव गौरव अग्रवाल द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई है राजधानी में एपीएल श्रेणी एवं 18 प्लस युवाओं को रोजाना बिना वैक्सीनेशन लगे ही सेंटरों से लौटना पड़ रहा है यह भी देखने में आ रहा है कि युवा सुबह 5:00 बजे से लाइन में लग रहे हैं और उनका नंबर आते तक वापस लौटा दिया जा रहा है साथ ही यह बात भी सामने निकल आ रही है कि 13 मई 2021 को एपीएल श्रेणी के लिए वैक्सीनेशन खत्म हो गई है नई खेप आने पर ही दोबारा वैक्सीनेशन लगेगी पत्र के माध्यम से यही निवेदन किया गया है यदि ऐसा ही चलता रहा तो एपीएल श्रेणी एवं युवाओं का मनोबल टूटेगा वैक्सीनेशन की खेप को पहले से ज्यादा संख्या में मंगाया जावे ताकि टीकाकरण की चेन ना टूट सके.साथ ही सरकार ने जो श्रेणी बनाया है वह खत्म हो ,सभी कोटा श्रेणी खत्म हो
ज्ञापन पत्र का दूसरा विषय यह है 45 प्लस के हजारों नागरिक जो कोविशिल्ड लगवाए थे उनका सेकंड डोज नहीं लग पा रहा है वह भटक रहे हैं कई सेंटरों पर कोविशिल्ड उपलब्ध नहीं है साथ ही वहां पर दूसरा डोज नही लगाया जा रहा है जिससे कई सीनियर सिटीजन में भारी आक्रोश है असुविधा हो रही है इस ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।