रायपुर,12 मई 2021। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहु एवं मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी एवं जिला रायपुर , दुर्ग, राजनांदगांव एवं बिलासपुर के कलेक्टर की उपस्थिति में तथा चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं बिलासपुर की चेम्बर की टीम से मिटिंग की गई । मिंटिंग में सुरक्षात्मक उपायों के साथ बाजार खुलने को लेकर सार्थक चर्चा हुई ।
अध्यक्ष अमर पारवानी ने मुख्यमंत्री बघेल को चर्चा के दौरान अवगत कराया कि आपके द्वारा कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल उठाये गए सकारात्मक उपायों से छत्तीसगढ़ प्रदेश अन्य राज्यों की अपेक्षा पूर्ण नियंत्रण की स्थिति में है। राज्य में लगातार घटते हुए मामलों को देखते हुए बंद बाजारों को खोलने तथा व्यापार व्यवसाय की अनुमति प्रदान करने हेतु आग्रह करते हैं ताकि आर्थिक गतिविधियां भी साथ साथ चलती रहें । अनुमति मिलने पर राज्य में व्यपारियों द्वारा अपने दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु निर्धारित दिशा निर्देर्शों का कड़ाई से पालन करते हुए सुरक्षात्मक उपाय का पूरा पालन करेंगे ।
उन्होंने आगे बताया कि व्यापारीगण अपने तथा अपने कर्मचरियों के टीकाकरण के लिए भी संजीदा हैं और 100 प्र.श. टीकाकरण हो इसके लिए प्रयासरत हैं, पूरे प्रदेश में व्यापारियों की टीम की उपलब्धता के साथ उन्होने यह भी बताया कि टीकाकरण में व्यापारीगण अपनी सहभागिता निभा सकतें हैं एवं शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने तैयार हैं । उन्होने वैक्सीनेसन में व्यापारियों को प्राथमिकता देते हुए शिविर लगाकर टीकाकरण कराये जाने का अनुरोध किया और यह भी बताया कि टीकाकरण के शुल्क को व्यापारीगण स्वेच्छा से वहन करने को तैयार हैं ।
चेम्बर द्वारा रखे गए सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य में कोरोना संकट से निपटने में शासन-प्रशासन के साथ सभी लोगों की भागीदारी रही है , यह सुनिश्चित किया जाये कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाये गए नियमों का पूर्ण पालन हो इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाते हुए व्यापार व्यवासाय की अनुमति दी जा सकती है । इसके लिए मुख्यमंत्री ने मिटिंग में उपस्थित सभी कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से चर्चा कर सभी वर्गों के लोगो को विश्वास में लेते हुए बाजारों को खोले जाने के संबंध में आगे की कार्यवाही करें ।
विडियो कान्फ्रेसिंग में चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी,विक्रम सिंहदेव (कैट) अजय भसीन,उत्तम गोलछा,सुरिन्द्रर सिंह (कैट) (रायपुर से) प्रकाश सांखला,पवन बडजात्या,गार्गीशंकर मिश्रा (दुर्ग से) राजा माखीजा,गुरूमुख दास वाधवा,शरद अग्रवाल,रेखचंद जैन,सागर गोलछा (राजनांदगांव से) नवदीप सिंह अरोरा, अनिल वाधवानी (बिलासपुर) उपस्थित रहे।