रायपुर : करोना संकट काल में डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी जो अपनी सेवा दे रहे हैं तारीफ ए काबिल है मितान भूमि की टीम जब रामनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां एक ऐसे स्वास्थ्य कर्मी से मुलाकात हुई.. जोकि 14 से 15 घंटा भूखा रह कर अपना सेवा दे रहे है पहले तो हमें आश्चर्य हुवा की डॉक्टर सबको सलाह दे रहे हैं कि भूखे नहीं रहना है उससे इम्यूनिटी सकती कम होती है वही खुद भूखे रहकर सेवा कर रहे हैं आखिर कारण क्या है तो पता चला कि उस स्वास्थ्य कर्मी का नाम इमरान मिर्जा है
जो कि रमजान के पवित्र महीने में रोजे रखकर 14 से 15 घंटे भूखे रहकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं इमरान मिर्जा ने बताया कि रोजा रहना हमारे धर्म में है और मरीजों की सेवा करना हमारा कर्म हमारी टीम में और स्टाफ के बारे में जानना चाहा तो इमरान मिर्जा ने बताया कि रामनगर प्रभारी अंजली ठाकुर की इनडोर स्टेडियम में ड्यूटी लगी है उन्हें यह पता चला कि एक स्टाफ नर्स मातृत्व अवकाश तो एक कोरोना से संक्रमित तो एक स्टाफ के घर पर आकस्मिक दुखद की घटना जिससे रामनगर स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी है सिद्धि देवांगन ओ पी डी देख रही है तो सुमित्रा मिस्त्री कोरोना टेस्ट कर रही है इमरान मिर्जा से पूछा गया कि आपने पूरे 30 रोजे रखे आज ईद है इस खुशी के मौके पर घर परिवार छोड़कर आप ड्यूटी पर तैनात हैं मिर्जा ने बताया कि स्टाफ की कमी की वजह से मैं ड्यूटी मैं हूं..