रायपुर : मोवा वार्ड नंबर 09 के रहने वाले 9 वर्षीय नन्है अफराज खान ने इस रमजान में 16 रोजा रखा कि अमन व कोरोना नामक बीमारी से राहत के लिए दुआ ।
मोहम्मद अफराज के वालिद अजीम खान व वालिदा अफसाना ने बताया कि इस साल माहै मुबारक रमजान में अफराज खान ने 16 रोजा रखकर खूब इबादत कि है, इतने छोटे से नौ वर्षीय नन्है बच्चे का रोजा रखना हमारे लिए फक्र की बात है इस उम्र में अफराज ने रोजा रख मुस्लिम समुदाय में उन लोगों पर जो स्वस्थ रहकर भी रोजा नहीं रख पाते है,व कुछ जो रखने की कोसिस भी नही करते हैं, उन लोगों को हिम्मत देने का काम करेगा, और साथ में उन लोगों को नसीहत पाने के लिए मिसाल बनेगा।
मुस्लिम समुदाय में इस पाक रमजान के महीने में रोजा रखना फर्ज किया गया है और सभी बालिग मर्द व औरत को रोजा रखना लाज़िम करार दिया गया है,साथ ही इस पाक रमजान के महीने में, नमाज पढ़ना,इबादत करना,तरावीह पढ़ना जरूरी बताया गया है, साथ ही इस पाक रमजान के महीने में, इबादत करने से गुनाहो में बख्सिस होती है, इसके साथ ही गरीबों,मजबूरों, बेसहारा, मिस्किनों को खाना खिलाना,जकात देना, फितरा निकालना भी जरूरी है
अज़ीम खान ने कहा अगर मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने में अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चल कर अमल करलें तो सभी को तमाम मुसीबतो व परेशानी के साथ कोरोना जैसी बीमारियों से छुटकारा मिल जाए।
वालिदा अफसाना ने कहा मुस्लिम समुदाय के लोग इस पाक रमजान के महीने में 30 रोजा रखकर अगले दिन ईद की नमाज अदा करते हैं व एक दूसरे को गले लगा कर मुबारकबाद देते है साथ ही ईद मुबारक के मौके पर अपने दोस्तो रिस्तेदारो को सभी समुदाय के लोगों के साथ मिलकर उनको मीठे पकवान सेवइयां की दावत देकर उन्हें मुंह मीठा कराते हैं व आपस मे भाईचारे के साथ खुशियां मानते है।