रायपुर,14 मई 2021। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा पूरे प्रदेश में दीनदयाल रसोई के माध्यम से रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड, शासकीय अस्पताल एवं कोविड सेंटर के बाहर रसोई के पैकेट का वितरण किया जा रहा है,उक्त जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रचार-प्रसार मंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि 1 माह पूर्व प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला संयोजक से उक्त योजना प्रारंभ करने का आह्वान करते हुए कहा था कि कोरोना के माध्यम से ईश्वर ने हमें सेवा का अवसर दिया है और भाजपा परिवार की पहली प्राथमिकता सेवा एवं समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की सहायता करना है,उसी दिन से पूरे प्रदेश के जिला संयोजक द्वारा दीनदयाल रसोई प्रारंभ की गई एवं विगत 40 दिनों से सेवा का यह कार्य निरंतर जारी है।
श्री बाफना ने लॉकडाउन की समाप्ति तक सभी जिलासंयोजको को उक्त दीनदयाल रसोई जारी रखने हेतु निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के चलते भूखा ना सोए इसे सुनिश्चित करें |