रायपुर : भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर जैन दादाबाड़ी में भगवान महावीर ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर सुविधा आरम्भ की गई थी। जब राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार पार थी तब यहां से रातदिन ऑक्सीजन मशीन व सिलेंडर दिए जा रहे थे प्रतिदिन सैकड़ों कॉल आ रहे थे।
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति, श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट व एस पी जी ग्रुप द्वारा संचालित 45 ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व 40 ऑक्सीजन सिलेंडर से 1200 से ज्यादा मरीजों को जीवन रक्षक ऑक्सीजन इमरजेंसी में दी गई। अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि अभी कोरोना मरीजों की संख्या में भले कमी आई है लेकिन ऑक्सीजन की मांग बरकरार है जैन दादाबाड़ी के पूरे उपकरण मरीजों को ऑक्सीजन देने में लगे हैं ।
महेन्द्र कोचर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से ऑक्सीजन की मांग ज्यादा हो रही है । विगत दिनों बारिश आंधी के कारण बिजली की समस्या के कारण कनसन्ट्रेटर का उपयोग बाधित हो रहा है और ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है । भगवान महावीर ऑक्सीजन सुविधा के संयोजक मनोज कोठारी व पंकज कांकरिया ने बताया कि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को अगले दस दिन ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता होती है । जिसे घर पर कनसन्ट्रेटर या सिलेंडर से मरीजों के ऑक्सीजन लेबल को मेंटेन किया जाता है । जैन दादाबाड़ी में अभी 31 मई तक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी ।
अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने अपील की है कि शहरी क्षेत्रों में जो मरीज कोरोना से ठीक हो गए है वे अतिरिक्त प्लस ऑक्सीमीटर थरमामीटर , ऑक्सीजन मशीन सिलेंडर आदि जीवन रक्षक सामग्री ग्रामीण इलाकों के कोरोना मरीजों के लिए सहयोग रूप में प्रदान करें । जैन दादाबाड़ी की ऑक्सीजन सुविधा में रायपुर सराफा एसोसिएशन , परोपकार फाउंडेशन व जीतो रायपुर चेप्टर ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।