रायपुर,16 मई 2021। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर पारवानी ने आज रविवार को राजधानी रायपुर में कोविड सेंटर पहुँच वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई है।
इस दौरान मीडिया से बातचीत पर पारवानी ने कहा कि वे अब अपने व परिवार को पूरी तरह से सुरक्षित मान रहे है। पारवानी ने प्रदेश भर के व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी शासन-प्रशासन की समस्त गाइडलाइन्स का पालन करते हुए स्वयं व उनके संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएं जिससे कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने में शरीर की इम्युनिटी मजबूत बने।
पारवानी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हुई सार्थक चर्चा के बाद प्रदेश में व्यापारिक आंशिक छूट के साथ लॉक-डाउन बढ़ाया गया है जिसके लिए वे मुख्यमंत्री बघेल को चैम्बर की ओर से धन्यवाद देते है। पारवानी ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है अब व्यापार करते वक्त वे सुरक्षित बचाव के साथ सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए ग्राहकों को भी मास्क व सैनीटाइज़र का उपयोग करवाना सुनिश्चित करे ताकि कोरोना की इस जानलेवा बीमारी से पूरा प्रदेश मुक्त हो सके और एक बार पुनः आर्थिक गतिविधिया पटरी पर दौड़ सके।