रायपुर : भाजपा शंकर मंडल द्वारा आयोजित पं. दीनदयाल रसोई एवं हेल्पडेस्क माध्यम से कोरोना की इस भयावह लहर में जरूरतमंदों एवं कोरोना पीड़ितों को लगातार सेवा सहयोग प्रदान कर रहें हैं प्रतिदिन 800 से 1000 नग भोजन के पैकेट वितरण किये जा रहे हैं वहीं हेल्पडेस्क के माध्यम से कोरोना पीड़ितों को प्लाज़मा, ब्लड, ऑक्सिजन मशीन, स्वास्थ किट, ऑक्सिमिटर, थर्मामीटर, भाप मशीन, दवाइयां जैसी जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे हैं।
इसी सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करने भाजपा संगठन के प्रदेश महामंत्री पवन साय शंकर नगर मंडल के पं. दीनदयाल रसोई पहुँचे और रसोई में सेवा प्रदान की और सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे रसोई में कार्यरत मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की जमकर सराहना की और इसी प्रकार सभी की सहायता सहयोग के कार्यक्रम को आगे बढ़ते रहने की बात कही। वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष ई. मखमूर खान द्वारा शंकर नगर मंडल को ऑक्सिजन कॉन्सरट्रेटर मशीन सहयोग में प्रदान किया जिससे ऑक्सीजन की कमी वाले पीड़ितों को बहुत अच्छी सुविधा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंजय शुक्ला,किशोर महानंद न.पा.नि.नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे,पूर्व मंडल अध्यक्ष टिकेन्द्र वर्मा, विपिन पटेल, मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर, सुधीर चौबे,महामंत्री प्रीतम महानंद, मधुसूदन शर्मा, दिलीप धनकर, संजय सोलंकी, राधेश्याम बाघ, अमित श्रीवास्तव,शीतल कटेवार, मनोज अग्रवाल, सचिन सिंघल,विकास अग्रवाल, रंजीत सिंह गौतम, अनुराग साहू, राहुल यादव, दीपाली चौधरी, लक्ष्मीचंद प्रजापति, आलोक शर्मा, आकाश तिवारी, अभिनव गरजलवार, विजय छुरा, उपेंद्र जगत, शुभम पुराणिक, नरहरि सोना, मनोज सोना, अजय सिंह वर्मा, मुकेश तांडी, अभिषेक गोविलकर।