रायपुर। बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोपित को रायपुर आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले डेढ़ माह से बैतूल पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। सोमवार की शाम आरोपित अंकित राका को अमरकंटक एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया। आरोपित ट्रेन में सवार होकर भागने की फिराक में था। सूचना पर आरपीएफ ने उसे पकड़कर बैतूल पुलिस के हवाले कर दिया।
आररपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल निवासी आरोपित अंकित राका बलात्कार और धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देकर पिछले डेढ़ माह से फरार था। बैतूल पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आरोपित अंकित रामा सोमवार की शाम सात बजे अमरकंटक एक्सप्रेस के ऐसी थ्री कोच में सवार होकर भोपाल जा रहा था।
बैतूल पुलिस रायपुर पहुंची
इसी बीच रायपुर आरपीएफ को सूचना मिली। सूचना के मुताबिक आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में तलाशी ली। तलाशी के दौरान ही आरोपित को पकड़कर लिया। इसकी जानकारी बैतूल पुलिस को दी गई। आज बैतूल पुलिस रायपुर पहुंची और आरोपित को अपने कब्जे में ले लिया है। बैतूल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सिविल लाइन गंज बैतूल थाना में आरोपित के खिलाफ धारा 420,409,120(B) 376,376-2(N)/506 के तहत अपराध दर्ज है।