रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के ” सेवा ही संगठन “ अभियान अन्तर्गत 20 दिनो से लगातार भाजपा पं रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 राजातालाब रायपुर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर ज़िलाध्यक्ष सुनील चौधरी के मार्गदर्शन में ज़रूरत मंद लोगों की सेवा हेतु खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
जनसेवा के लिये संकल्पित वार्ड की पूर्व पार्षद श्रीमती लता सुनील चौधरी के साथ कार्यकर्ता पूरी लगन और मेहनत के साथ प्रतिदिन 200 घरो में खाद्य सहायता पहुँचा रहे है। आज करेला व कुंदरु का वितरण किया गया। ईस कार्य में लगातार सेवा दे रहे सभी जुझारू साथियों का पूर्व पार्षद ने आभार व्यक्त किया है ।
मधुकर राव धावरे, मिलेश नायक, राखी श्रीवास, दुर्गा नायक,कमल रजक, गौतम नायक, पंकज डागा, राजेंद्र चौधरी, नरहरी सोना, मुकेश तांडी, भरत बया, सुमित राव कदम प्रतिदिन सेवा कार्य में लगे हुए है ।