रायपुर : आज दिनांक 17/5/2021 को रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा पूरे शहर में बेजुबान भूखे जानवर के लिए खली,भूसी, चुनी, चोकर, की व्यवस्था की। कोरोना काल वजह से जिले की सारी गतिविधियां बंद है जिससे इन पशुओं के सामने खाने-पीने का संकट बड़ा हो गया है यह सारे पशु आम दिनों में घूम घूम कर काफी कर अपना पेट भर लेते थे परंतु बंद के कारण इन्हें बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है।
इसी कड़ी में कल तात्या पारा कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ राकेश नायक, हरीश साहू जी पूर्व प्रदेश महामंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग, प्रकाश शर्मा (सर) पूर्व प्रदेश सचिव अन्य पिछड़ा वर्ग, डॉक्टर गजेंद्र साहू, दिलशाद हुसैन,प्रवक्ता रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, सावित्री चंद्रवंशी महिला वार्ड अध्यक्ष,अशफाक हैदर, ऋषि साहू, नजर अब्बास, एजाज हुसैन, विनय शर्मा आदि ने शहर में घूम घूम कर गाय को चारा तथा आवारा कुत्तों को बिस्किट खिला कर सेवा का कार्य शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे की मंशा के अनुरूप किया।