रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार ने आज नगर पालिक निगम रायपुर के हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 के तहत आने वाले मौदहापारा के बड़े नाले में नगर निगम जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे मानसून पूर्व नाला सफाई के अभियान की प्रगति का वहाँ पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया..
आयुक्त कुमार ने हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के पार्षद अनवर हुसैन, नगर निगम जोन 2 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, जोन कार्यपालन अभियन्ता विनोद देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया एवं जोन के अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में मौदहापारा के बड़े नाले की पोकलेन मशीन उतारकर करवाई जा रही नाला सफाई के विशेष अभियान की प्रगति को प्रत्यक्ष देखा एवं स्थल समीक्षा करते हुए वार्ड नम्बर 36 के पार्षद हुसैन के अनुरोध पर नाले की टूटी दीवार को शीघ्र बनवाने के निर्देश जोन कमिश्नर मिश्रा एवं सम्बंधित जोन अधिकारियों को दिये|
इस दौरान मौदहापारा बड़ा नाला की पोकलेन मशीन उतारकर मानसून के पूर्व की जा रही विशेष सफाई के अभियान हेतु वहाँ के रहवासियों एवं व्यवसायियों ने नगर निगम रायपुर के कार्य की सराहना करते हुए नाला सफाई के कार्य में पूर्ण सकारात्मक सहयोग देने की बात कही| उन्होंने कहा कि पोकलेन से व्यवस्थित नाला सफाई होने से जल के भराव की जनसमस्या इस बार बारिश में नहीं आएगी एवं इससे लोगों को होने वाली असुविधा नहीं होने से काफी राहत मिल सकेगी | इसके लिये मोहल्लावासियों ने आयुक्त सौरभ कुमार को धन्यवाद कहा |