रायपुर : आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 30 वीं पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस पर नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी सहित निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, उपायुक्त कृष्णा खटीक, आर. के. डोंगरे,अरविन्द शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता बी. आर. अग्रवाल एवं नगर निगम के कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के भूतल पर आंतकवाद और हिंसा के विरूद्ध सामूहिक शपथ ली |
महापौर ढेबर ने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलवाई | आतंकवाद विरोधी दिवस पर सामूहिक शपथ ली गयी कि हम भारतवासी देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हैँ तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैँ कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे |
हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैँ | महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोन कार्यालयों में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 30 वीं पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस पर जोन के कमिश्नरों ने अपने – अपने जोन के निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को सामूहिक शपथ दिलवाई |