रायपुर : प्रदेश में जहाँ कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा है ऐसे में राजधानी रायपुर के अमन नगर मोवा के लोग बिजली गुल की समस्या से परेशान है जिसके कारण मजबूरन उन्हें घर से बाहर निकलना पढ़ रहा है क्या हम कोरोना की रोक थाम ऐसे करेंगे..?
क्या आपने सोचा है बिजली विभाग की इस बड़ी लापरवाही का खामयाजा कितना खतरनाक हो सकता है…एक तो इतनी उमस और चिलचिलाती गर्मी में लोग बिना फंखे कूलर के घर में रह नहीं पाते है..आप खुद को इनकी जगह रख कर देखे और इनकी समस्याओं को समझे…आपको जानकारी के लिए बता दें कि रायपुर अमन नगर मोवा में लोग बिजली विभाग से करीब एक सप्ताह से परेशान हैं यहाँ दिन में भी लाइट गोल रहती है औऱ रात मै भी लाइट गोल रहती है अमन नगर के निवासी का कहना है लाइट गोल होने का कोई कारण भी होना चाहिए ना अंधी ना तूफान ना ही पानी गिर रहा है फिर भी यहाँ लाइट गोल रहती है
कोरोना काल में जहां अभी घर से बाहर नही निकल सकते वही घरों में बिना बिजली के किस घर में रहे वही छोटे छोटे बच्चे भी परेशान हो रहे है दलदल सिवनी बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार इसकी शिकयत की गई है फिर भी अधिकारीयो को कोई फर्क नही पड़ता और तो और ना कोई ढंक से जवाब देते है और ना ही मोबाइल फोन उठाते है..?