रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने अपने गृह ग्राम तुलसी बाराडेरा में 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि मनाया। इस अवसर पर ग्राम तुलसी के सरपंच टुमन धीवर जनपद सदस्य इंदर साहू कांग्रेस सेक्टर प्रभारी अरुण लहरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस सचिव खेम देवांगन सभी ने राजीव जी की पुण्यतिथि सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए आम जनों से मिलकर लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया एवं कोरोना से सतर्क रहने के निर्देश के साथ जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन वितरित कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा घर में रहने की अपील की।
तत्पचात तुलसी बाराडेरा ग्राम पंचायत के कार्यालय में उपस्थित पंच गण एवम ग्राम के नागरिको को कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को स्मरण करते हुए उनके प्रधानमंत्रीत्व काल में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें आधुनिक भारत का जनक बताया ।देश में पंचायती राज व्यवस्था एवं संचार के क्षेत्र में किए गए कार्य सेल फोन, मोबाइल, इंटरनेट टेलीफोन, कंप्यूटर, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि सभी को उनकी देन बताया साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए युवाओं को जवाबदारी देते हुए पंचायती राज की स्थापना भी उन्हीं के द्वारा किया गया है।
पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुखिया भुपेश बघेल द्वारा प्रदेश में कृषि के तहत फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी न्याय योजना की शुरूवात की एवम पूरे प्रदेश के किसानों को आज राजीव जी के पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा प्रथम क़िस्त के रूप मे पंद्रह सौ करोड़ रुपये राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत देने पर समस्त ग्रामीणों एवम किसानो के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को धन्यवाद प्रेषित किया।