रायपुर,23 मई 2021। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी एवं छःग प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोकों पाढी के आह्वान पर 25 मई 2013 को झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल ,महेंद्र कर्मा,उदय मदलियार,दिनेश पटेल ,योगेन्द्र शर्मा एवं समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छःग प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव लोकेश वशिष्ठ द्वारा 10 हज़ार मास्क वितरण करने की शुरुआत कर रहें हैं।
लोकेश ने कहा की राजधानी रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीज़ ज़्यादा सामने आ रहें हैं एवं ग्रामीण लोगों को मास्क का निरंतर उपयोग करने हेतु जागरुक करने की बहुत आवश्यकता है।लॉक-डाउन के दौरान भी लोकेश वशिष्ठ द्वारा सैकड़ों मरीज़ों को प्लाज़्मा ,अस्पताल में बेड एवं दवाइयाँ उपलब्ध करने जैसी मदद की जा रही थी,साथ ही वशिष्ठ द्वारा वैक्सिन लगाने हेतु जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा था। लोकेश ने कहा की फिलहाल 10 हज़ार मास्क बांटने से यह शुरुवात की जा रही है, ज़रूरत पड़ने पर संख्या को बढ़ाया भी जाएगी।