रायपुर : रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संयुक्त महामंत्री मो.निसार चांगल एवं ले.अरविंद दीक्षित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवीन चंद्राकर के नेतृत्व में बांसटाल रायपुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सफाई कर्मचारी एवं जरूरत मन्दो को भाप मशीन, फूड पैकेट,मास्क, मठ्ठा का किया गया वितरण।
रायपुर प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे,कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे के निर्देश पर राजीव की पुण्यतिथि पर शहर एवं वार्ड स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आहूत करने निर्देशित किया गया जिस पर रायपुर शहर संयुक्त महामंत्री मो.निसार चांगल एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवीन चंद्राकर के तत्वधान में मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्र.46 में राजीव जी की पुण्यतिथि पर सफाई कर्मचारी एवं जरूरत मन्दो को भाप मशीन , फूड पैकेट , मठ्ठा , मास्क बाटकर राजीव जी को श्रद्धांजलि दी गई।।
संयुक्त कांग्रेस महामंत्री निसार चांगल ने बताया राजीव गांधी का योगदान जिसने देश को नई दिशा दशा दी है और उनके द्वारा किये गये उपलब्धियों को देश कभी नहीं भूलेगा निसार चांगल ने कहा राजीव गांधी ने अपने कार्यों से देश की जनता के दिलोदिमाग में अमिट छाप छोड़ी उन्होंने अपने कार्यकाल में
कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य किये, जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है।।
निसार चांगल ने कहा राजीव गांधी ने देश में कंप्यूटर क्रांति लाने की दिशा में मजबूत काम किया था राजीव गांधी का मानना था विज्ञान और तकनीक की मदद के बिना उद्योगों का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने ना सिर्फ कंप्यूटर को भारतीय घर तक लाने का काम किया बल्कि भारत में इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी को आगे ले जाने में अहम रोल निभाया। उनका मानना था कि युवा पीढ़ी कंप्यूटर और विज्ञान के जरिए ही आगे जा सकती है. राजीव गांधी जब पीएम थे तो उन्होंने विज्ञान और टेक्नालॉजी के लिए
सरकारी बजट को बढ़ाया और ताकि भारत वासी कंप्यूटर का प्रयोग अधिक से अधिक कर सके।।
महामंत्री निसार चांगल ने बताया राजीव गांधी ने देश में दूरसंचार क्रांति लाई आज हम जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा करते है, उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने कार्यकाल में की थी उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है। राजीव गांधी की पहल पर एमटीएनएल की स्थापना हुई, जिससे दूरसंचार क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुई
महामंत्री निसार चांगल ने बताया पहले देश में वोट देने की उम्र सीमा 21 साल थी लेकिन युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नजर सोच में यह उम्र सीमा गलत थी उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार बनाया था
संयुक्त महामंत्री मो.निसार चांगल एवं ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर के नेतृत्व में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सफाई कर्मचारियों एवं जरूरत मन्दो को भाप मशीन मास्क फूड पैकेट मठ्ठा बाटकर राजीव जी को नमन किया गया।कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति रायपुर महापौर एजाज ढेबर जी, शंकर चिंतल,शैलेन्द्र नायक,रमेश छेदय्या, हेमंत कुंडे, मो.एजाज हुसैन, रोशन श्रीवास, गोविंद भोगल, गौतम यादव,वार्ड अध्यक्ष-जावेद दद्दा,बाबा मसीह, सागर वकड़े भाई एवं वार्ड के वरिष्ठगण उपस्थित हुवे।।