पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले में सितारगंज-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के एक जवान की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के गुलरिया जाफर गांव का निवासी पीआरडी जवान मनीराम (46) रविवार रात अपने साथी प्रभु दयाल के साथ ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। रास्ते में हरिद्वार-सितारगंज राजमार्ग पर निसरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे मनीराम की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी प्रभु दयाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे ओमपाल की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।