रायपुर : कांग्रेस नेता रोशन श्रीवास ने रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर जल्द सेलून, पार्लर खोलने एवं सेन समाज के बन्धुवों को राहत देने ज्ञापन सौपा रायपुर कलेक्टर द्वारा सेलून पार्लरो की तकलीफ को देखते हुवे जल्द सेलून पार्लर खोलने आश्वस्त किया है
कांग्रेस नेता रोशन श्रीवास ने रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर कहा है करोना वैश्विक महामारी में हर वर्ग परेसान पीड़ित है बहुत से लोगो के सामने जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है रायपुर शहर
70 परसेंट खुल चुका है तो सेलून पार्लर खोलने भेदभाव क्यो किया जा रहा है
रोशन श्रीवास ने रायपुर कलेक्टर के सामने सेन समाज की पीड़ा तकलीफ को बड़ी मजबूती रखा है रोशन श्रीवास ने कहा है सेन समाज का हमारा स्वजाति बन्धु 50 परसेंट किराये के दुकानो में सेलून व्यवसाय करने मजबूर है लाकडाउन होने की वजह से परिवार चलाना मुश्किल दूभर होता जा रहा है दुकान मालिको द्वारा किराये हेतु सेन समाज के लोगो पर दबाव बनाया जा रहा जिससे सेन समाज का स्वजाति बन्धु मानसिक तनाव में जीने मजबूर है
रायपुर कलेक्टर द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुवे जल्द सेलून पार्लर खोलने
आदेश जारी करने की बात कही है
रोशन श्रीवास ने रायपुर के सभी सेन समाज के स्वजाति बन्धुवों को आस्वासन दिया है कृपा घबराये नही जल्द सेलून दुकान खुलेगी
रोशन श्रीवास ने कहा है छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्गों के साथ न्याय करती है और करती रहेगी मुझे हमारी सरकार पर पूर्ण भरोषा है जल्द हमारी मांग पूरी होगी