रायपुर : संयुक्त कांग्रेस महामंत्री मो.निसार चांगल ने कहा 25 मई 2013 झीरम घाटी की घटना छत्तीसगढ़ कांग्रेस परिवार के कार्यकर्तावो के लिये काला दिन है
मो.निसार चांगल ने कहा झीरम घाटी में हमने हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेतावो कार्यकर्तावो को खोया है जिसका दर्द हम कभी नही भुला सकेंगे शहीद विद्याचरण शुक्ल शहीद नन्द कुमार पटेल शहीद महेंद्र कर्मा जी शहीद उदय मुदलियार शहीद दिनेश पटेल शहीद अलानुर जी शहीद योगेंद्र शर्मा हमारे जमीनी कार्यकर्ता और हमारे सुरक्षा बलों के जवान झीरम घाटी में शहीद हुवे थे
रायपुर कांग्रेस परिवार सभी शहीदो को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित नमन करता है झीरम घाटी में शहीद हुवे नेतावो कार्यकर्तावो सुरक्षा बलों को शहर जिला कांग्रेस रायपुर एवं अरविंद दीक्षित ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस नेतागण कार्यकर्ता सभी ने मिलकर
संयुक्त महामंत्री मो.निसार चांगल के नेतृत्व में शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित किया जिसमें मुख्यरूप से संयुक्त महामंत्री मो. निसार चांगल , शंकर चिंतल , रोशन श्रीवास , शैलेन्द्र नायक , रमेश छेदय्या ,शाबुद्दीन खान ,गौतम यादव ,गोविंद भोगल हेमंत कुंडे जावेद खान ,मो.आसिफ भिंसरा ,गोविंद भोगल , बाबा मसीह ,सागर भाई ,गणेश बुंदेल, शैलेंद्र कश्यप , सुरेश कोडाल ,मिलन बुन्देल आदि उपस्थित रहे..