रायपुर : आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 57वीं पुण्यतिथि पर राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के गाँधी – नेहरू उद्यान परिसर स्थित उनकी प्रतिमा के सामने समस्त राजधानीवासियों की ओर से उन्हें सादर नमन कर आदरंजलि अर्पित की..
इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने भी प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की |
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के निर्माण एवं विकास में भिलाई नगर की सुन्दर बसाहट एवं विकास सहित सुप्रसिद्ध भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना का कार्य कर अपना विशिष्ट एवं महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसे यहाँ का प्रत्येक निवासी नागरिक युगों – युगों तक सदैव ससम्मान स्मरण करता रहेगा.. उनका भारतवर्ष के नवनिर्माण और विकास में प्रधानमंत्री के रूप में अद्भुत एवं अविस्मरणीय योगदान रहा है, जिसे सभी नागरिक सदैव पूरे सम्मान के साथ स्मरण करते रहेंगे..