कोरोना को मात देने में भूपेश बघेल की दूरदर्शिता तारीफे काबिल,छत्तीसगढ़ के 10000 गांव हुए कोरोना मुक्त – इम्तियाज़ हैदर
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इम्तियाज़ हैदर ने 10000 गाँव के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा नगरीय क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधा बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए गए, की संवेदनशीलता, साहसिक निर्णयो, उपायों और सावधानियों के चलते आज छत्तीसगढ़ के कुल 20,092 गांवों में से करीब आधे 9462 गांव कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं।
इनमे धमतरी जिले के 633 गांव में से 176 गांव में,गरियाबंद जिले के 722 गांव मे से 342 गांव,महासमुंद जिले के 1153 गांव में से 532 गांव, बालोद जिले के 704 में से 183 गांव, बलौदा बाजार जिले के 957 में से 402, बलरामपुर जिले के 636 में से 102, बस्तर जिले के 589 में से 252, बेमेतरा जिले के 702 में से 311, बीजापुर जिले के 579 में से 491, बिलासपुर जिले के 708 गांवों में से 96, दंतेवाड़ा में 229 में से 158,दुर्ग के 385 में से 377, गोरिल्ला-पेंड्रा-मरवाही के 222 में से 39,जांजगीर-चांपा जिले के 887 में से 150, जशपुर में 766 में से 319, कांकेर में 1084 में से 792, कबीरधाम में 1035 में से 832, कोंडागांव में 569 में से 407, कोरबा में 716 में से 280,कोरिया में 638 में से 352, मुंगेली में 711 में से 338, नारायणपुर में 422 में से 362, रायगढ़ में 1,435 में से 173, रायपुर में 478 में से 261, राजनांदगांव में 1,599 में से 1,204, राजनांदगांव में से सुकमा में 406 में से 194 गांव,सूरजपुर के 544 गांवों में से 140 और सरगुजा जिले के 583 गांवों में से 197 गांव संक्रमण मुक्त हैं।
कोरोना संक्रमण की आशंका का देखते हुए पहले गाँवो में दवाइया, जाँच और उपचार की सुविधाएं पहुँचाई गई, जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक केंद्रों को पहले से अधिक व्यवस्थाओं के साथ फिर से सक्रिय किया गया, समय से पहले गांव-गांव तक आवश्यक दवाइयों के किट की आपूर्ति और उसका वितरण सुनिश्चित किया गया।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मैदानी अधिकारी व कर्मचारियों के माध्यम से गांव-गांव में कोरोना लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर, उन्हें निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई राज्य सरकार के इस प्रयास का सार्थक परिणाम मिला जिससे आज राज्य में कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या में कमी आई है और रिकवरी रेट भी बढ़ा है।
आज छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की संवेदनशीलता, साहसिक निर्णयों, उपायों और सावधनियों की वजह से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। जिसके लिए निश्चित ही बघेल जी बधाई के पात्र है छत्तीसगढ़ अल्प संख्यक विभाग के चेयरमैन इम्तियाज़ हैदर ने कुशल नेतृत्व के लिए CM को मुबारकबाद प्रेषित की है