रायपुर,27 मई 2021। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन तथा कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण दर कम होने से राजधानी रायपुर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अनलॉक किया गया है।
रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान Mask_UP में अपनी सहभागिता निभाते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एडिशनल एसपी रायपुर ग्रामीण तारकेश्वर पटेल को 10,000 मास्क प्रदान किए। कई ऐसे लोग भी होते है जिनके पास मास्क नहीं है। ऐसे में सामुहिक के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें पहचाने और उन्हें मास्क प्रदान करें। यह मास्क रायपुर पुलिस द्वारा आमजनता को प्रदान कीया जाएगा।
अमर पारवानी ने बताया की छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आप सभी व्यापारी साथियों एवं नागरिकों से विनम्र अपील करता है कि आप सभी कोविड-19 के नियमों का अक्षरशः पालन करें और रायपुर पुलिस के इस अभियान से जुड़कर जो व्यक्ति मास्क नहीं पहने है उन्हें मास्क पहनने की अपील करें अगर उनके पास मास्क नहीं है तो उन्हें मास्क प्रदान करें। आप सभी व्यापारी साथी, नागरिकों बंधु अगर टीका नहीं लगवाएं है तो अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं और टीकाकरण के लिए लोगो को प्रेरित करें।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के मार्गदर्शन पर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, प्रदेश मंत्री नीलेश मूंदड़ा, प्रदेश अध्यक्ष डोर एसोसिएशन कांति पटेल, छत्तीसगढ़ वायर ड्राविंग एसोसिएशन से विपुल पटेल, जयेश पटेल, मेडिकल एसोसिएशन से अमित हरचंदानी उपस्थित थे।