इन्दौर। कोविड की त्राहि से दुनिया का कोई भी देश अछूता नहीं रहा। हालांकि लॉकडाउन से संक्रमण की दर तेज गति से गिरी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि, शासन-प्रशासन द्वारा अगले कुछ दिनों में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने का प्रयास जारी होगा। पिछले दिनों खबर में देखा कि, दुनिया के तमाम देषों में लाॅकडाउन खुलने व जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने से जश्न मनाने लोग सड़क पर आ गये।
इस दौरान मास्क लगाना तो दूर सार्वजनिक स्थल पर लोग निर्धारित दूरी का भी ध्यान नहीं रखा इस तरह की लापरवाही का परिणाम सार्वजनिक रूप से सबको भुगतना पड़ता है। पिछले साल के अनुपात में महामारी इस वर्ष कई गुना अधिक नरसंहार कर चुकी है। शायद कुछ लोग तो लॉकडाउन खुलने की बेसब्री से तैयारी भी कर रहे होंगे, कईयों ने तो तरह-तरह की योजना भी बना रखी होगी, लेकिन सावधान! पिछले साल भी योजनाबद्ध तरीके से लॉकडाउन खुलने के बाद भी कुछ लोग ऐसे बेपरवाह हो गये कि, ठीक एक वर्ष बाद ऐसी स्थिति आई कि, पता नहीं कितने लोग स्वजनों को खोकर असहाय व अनाथ हो गये होंगे।
कोविड का ताण्डव तो है ही, लेकिन अब कोविड के बाद ब्लैक फंगस नामक भयावह दानव उन परिजनों को अधिक भयभीत कर रहा, जो कोविड संक्रमण से संघर्ष कर रहे हैं। हम सबको स्वयं को स्वस्थ रखने के साथ साथ परिवार को बीमारी से बचाना है एवं सब कुछ पहले जैसा पुनर्स्थापित भी करना होगा
होम्योपैथिक चिकित्सा के बारे में जानकारी देंगे
आज (28 मई) रात 8 बजे दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर
इन्दौर से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में
शहर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक
एवं होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय में प्रोफेसर डाॅ. एके द्विवेदी।